10 हजार की घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

0

पीड़ित ने तहसील के लेखपाल की करतूत के बारे में पूरी बात एंटी करप्शन टीम को बतायी तो एंटी करप्शन की टीम पूरी तैयारी के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील के सामने आ धमकी।

10 हजार की घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

खतौनी में नाम दर्ज कराने का फिक्स है रेट, बिना पैसे के काम नहीं करते लेखपाल, शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ने दबोचा
चंदौली जिले की पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील में खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए दस हज़ार रुपए की मांग करने वाले लेखपाल को उसकी गलती महंगी पड़ी है। पीड़ित ने शिकायत करते उसे एंटी करप्शन टीम के जरिए पकड़वा दिया है। पीड़ित ने तहसील के लेखपाल की करतूत के बारे में पूरी बात एंटी करप्शन टीम को बतायी तो एंटी करप्शन की टीम पूरी तैयारी के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील के सामने आ धमकी। एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को दस हजार नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले वसीम खान ने एंटी करप्शन विभाग की टीम से शिकायत की थी कि खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए वह तहसील के लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन लेखपाल बजरंगबली विश्वकर्मा नाम चढ़ाने के बदले 10 हजार की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद एंटी करप्शन की 6 सदस्य टीम लेखपाल को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाते हुए तहसील पर जा पहुंची। मंगलवार को मुगलसराय की तहसील के ठीक सामने राम अशीष बिंद चाय की दुकान पर शिकायतकर्ता वसीम खान ने लेखपाल को बुलाया और एंटी करप्शन द्वारा दी गई केमिकल युक्त नोट को लेखपाल को पकड़ा दिया है। जैसे ही लेखपाल ने पैसे पकड़े तत्काल उसे दबोच लिया गया।

लेखपाल का हाथ धुलवाया गया तो उसके हाथ से पानी का रंग लाल हो गया। इसके बाद आरोपी लेखपाल को अलीनगर थाने लाकर एंटी करप्शन की टीम घण्टों तक पूछ्ताछ की और उसके बाद मुकदमा दर्ज कराया।
दिनदहाड़े हुयी इस घटना को लेकर तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि एन्टी करप्शन के रडार पर और भी लेखपाल हैं, जो बिना पैसे लिए काम न करने की कसम का रखे हैं। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक अशोक सिंह उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव निरीक्षक विनोद कुमार यादव शैलेश कुमार राय सुनील कुमार यादव और अश्वनी कुमार पांडे शामिल थे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !