सेवानिवृत फौजी का पुत्र बना सेना में अधिकारी, बधाई देने पहुंचे BJP नेता

0
चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के बहोरिकपुर निवासी सेवा निवृत्त फौजी श्रीधर पांडेय के पुत्र अभिषेक पांडेय ने सेना में अधिकारी बनकर जिले का मान बढ़ाया है। एनडीए के जरिए उनका चयन हुआ है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सूर्यमुनी तिवारी ने अभिषेक से मिलकर उन्हें बधाई दी और मुंह मीठा कराया।
बहोरिकपुर निवासी श्रीधर पांडय खुद सेना में रह चुके हैं। उनके बड़े पुत्र बीएसएफ में हैं जबकि छोटे पुत्र अभिषेक पांडेय का चयन एनडीए के जरिए सेना में बतौर अधिकारी हुआ है। अभिषेक 15 जुलाई को ट्रेनिंग के लिए निकल जाएंगे। बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बहोरिकपुर पहुंचकर अभिषेक को बधाई दी और पीठ थपथपाई। कहा अभिषेक युवाओं के लिए एक नजीर हैं। इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। आर्मी के जरिए देश की सेवा का मौका मिला है। इस अवसर पर डा. शंभूनाथ, रामप्रकाश पांडेय, रविंद्र पांडेय, संजय पांडेय, विनय तिवारी, दीनदयाल पांडेय आदि रहें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !