अमन चैन कायम रखने की मुहिम में जुटी चंदौली पुलिस, धर्म गुरुओं के जरिए पहुंचाया जा रहा संदेश

0
Chandauli police engaged in a campaign to maintain peace, message being sent through religious gurus

चंदौली। प्रदेश में बिगड़े धार्मिक माहौल के बीच चंदौली पुलिस अमन-चैन कायम रखने की कवायद में जुटी है। एसपी के निर्देश पर बुधवार को सभी थानों में धर्म गुरुओं के साथ आयोजित बैठक में पुलिस ने शासन की मंशा से अवगत कराया। पुलिस के सहयोग की अपील की गई साथ ही यह भी बताया कि सोशल मीडिया की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखी जा रही है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।


धर्म गुरुओं के साथ जनपद में कानून व्यवस्था सहित अमन और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से बैठकें आयोजित की गईं। सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को आपसी भाईचारे और शांति व्यवस्था कायम रखने को जागरूक करें। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अथवा भ्रामक संदेश प्रसारित ना करें। किसी भी शरारती/अराजकतत्व के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/चौकी अथवा 112 पर सूचित करें। चन्दौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !