चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव के समीप चंदौली-चकिया मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई। पुलिस और लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों जीजा-साला थे। मौत की सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ जमा हो गयी।
सदर ब्लाक क्षेत्र के कांटा गांव निवासी सरवर अंसारी (35) वर्ष अपने साले सहादत अंसारी (23 वर्ष ) के साथ काम के सिलसिले में बाइक से चंदौली बाजार जा रहे थे। फत्तेपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दिया और चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। दुर्घटना के बाद दोनों युवक घायलावस्था में सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे और तत्काल पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस से मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में ग्रामीणों व परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मृतक सरवर अंसारी अपने पीछे दो बेटियां व पत्नी छोड़ गए।
सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत
June 16, 2022
0
